लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ में शुरू हुआ 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से दिनांक 1 मार्च 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड के परिसर में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर बीना मथेला एवं मुख्य अतिथि श्री चारु चंद्र उप्रेती द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में श्री संजीव भटनागर जी भी उपस्थित रहे, उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ अपने विचार साझा किया और उन्हें उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। महाविद्यालय में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ0 विपिन जोशी ने छात्र-छात्राओं को देवभूमि उद्यमिता योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि रोजगार की संभावनाएं स्वरोजगार से ही पैदा होगी। उन्होंने यह भी बताया कि स्टार्टअप एवं उद्यमिता के द्वारा हम अन्य लोगों को भी भविष्य में अपने साथ जोड़कर रोजगार दे सकते हैं इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ0 मनोज जोशी, डॉ0 आर0 के0 सनवाल, डॉ0 एल 0 एम 0 पांडे, डॉ0 अजीत कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad