सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल लालकुआँ द्वारा 4 फरवरी रविवार को विशाल निः शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर खराब मौसम के चलते स्थगित

ख़बर शेयर करें

सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल लालकुआँ द्वारा 4 फरवरी रविवार को विशाल निः शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर का आयोजन खराब मौसम के चलते स्थगित कर दिया गया है

यह भी पढ़ें 👉  “माँ अवंतिका कुंज मंदिर परिसर में बना सामुदायिक भवन :19 नवम्बर बुधवार को होगा भव्य लोकार्पण” समारोह में अनेक हस्तियाँ होंगी शामिल”

लालकुआँ / सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल लालकुआँ द्वारा 4 फरवरी रविवार को विशाल निः शुल्क मल्टी स्पेशलिस्ट स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जनता उच्चतर माध्यात्मिक विद्यालय कार रोड जड़ सेक्टर स्कूल बिन्दुखत्ता में आयोजित होना था लेकिन बारहाल खराब मौसम के कारण फिलहाल शिविर स्थगित कर दिया गया है