नलकूपों के सुचारू संचालन हेतु प्रशिक्षित कर्मियों की नियुक्ति को लेकर डेढ दर्जन ग्राम प्रधानों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ० मोहन बिष्ट को सौंपा मांग पत्र

ख़बर शेयर करें

+ क्षेत्र के व्यापक हित में आउटसोर्स के जरिये नलकूप संचालकों की नियुक्तियां सुनिश्चित कराने का किया अनुरोध
+ नलकूप विभाग के दिशा-निर्देशन में गठित ग्राम पंचायत जल उपभोक्ता समितियों को नलकूप संचालन की जिम्मेवारी सौंपे जाने को बताया अव्यावहारिक
+ विधायक डॉ० मोहन बिष्ट ने ग्राम प्रधानों को दिया समुचित कार्यवाही का भरोसा
————————————

हल्दूचौड़ ( नैनीताल ), क्षेत्रभर के ग्रामीण इलाकों में नलकूपों के सुचारू संचालन में आ रही बाधाओं और समस्याओं को लेकर आज हल्दूचौड़ क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन ग्राम प्रधानों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ० मोहनसिंह बिष्ट से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की । ग्राम प्रधानों द्वारा विधायक डॉ० बिष्ट को एक पत्र सौंपकर क्षेत्र के तमाम नलकूपों का सुचारू संचालन सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बांग्लादेश में हिन्दुओं का आर्तनाद और भारत सरकार की भूमिका

ग्राम प्रधानों द्वारा विधायक को अवगत कराया गया कि नलकूप विभाग में जिन संचालकों की सेवा निवृत्ति हो जाती है, उनके स्थान पर विभाग द्वारा अब कोई भी नई नियुक्तियां नहीं की जा रही हैं। ग्राम प्रधानों ने बताया कि इसके ठीक उलट नलकूप विभाग द्वारा ग्राम पचायतों में गठित जल उपभोक्ता समितियों के जरिये नलकूप संचालन के दिशा- निर्देश दिये जा रहे हैं।
ग्राम प्रधानों द्वारा नलकूप विभाग के दिशा-निर्देशन में गठित ग्राम पंचायत जल उपभोक्ता समितियों को नलकूपों के संचालन की सौंपे जाने के निर्देशों को पूरी तरह अव्यावहारिक बताते हुए कहा गया कि ऐसी किसी भी जल उपभोक्ता समिति के पास कोई समुचित फण्ड नहीं होता जिससे नये नलकूप संचालकों को श्रम विभाग के मानकों के अनुरूप मानदेय दिया जा सके । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जल उपभोक्ता समिति यदि अपने स्तर से कोई नलकूप संचालक नियुक्त करती है तो अपेक्षाकृत कम मानदेय पर वह काम नहीं करना चाहता । ग्राम प्रधानों ने कहा कि क्षेत्र के व्यापक हित में आउटसोर्स के जरिये प्रशिक्षित नलकूप संचालकों की संविदा पर नियुक्ति किया जाना नितान्त आवश्यक हो गया है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो क्षेत्रभर में पेयजल व सिंचाई का बड़ा संकट पैदा हो जायेगा ।
ग्राम प्रधानों की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ० मोहन सिह बिष्ट ने उनको अपने स्तर से हरसम्भव प्रयास करने तथा समुचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया । डॉo बिष्ट ने कहा कि क्षेत्रीय जनता के हितों को लेकर वह हमेशा ही गम्भीर रहे हैं और मौजूदा समस्या का व्यावहारिक समाधान अवश्य करेंगे।
विधायक को मॉग पत्र सौंपने वाले ग्राम प्रधानों में ग्राम पंचायत गंगापुर – कबड्वाल, किशनपुर सकुलिया, जयपुर खीमा, फत्ता बंगर, धौलाखेड़ा, हाथीखाल, हरिपुर तुलाराम, हल्दूचौड़ जग्गी, बमेठाबंगर खीमा, हल्दूचौड़ दौलिया, बमेठाबंगर केशव, हल्दूचौड़ दीना, जयपुर बीसा व हैड़ागज्जर पचायतों के ग्राम प्रधान शामिल थे।
मदन मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad