हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ ने अपना तीसरा वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक समारोह 16 मार्च 2024 शनिवार को धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि लालकुआं विधायक माननीय डॉo मोहन सिंह बिष्ट जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज हुआ।
यहां महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य, स्वरचित कविता, देशभक्ति गीत तथा अन्य राज्यों के लोक नृत्य आदि प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
प्राचार्य प्रोफेसर अंजू अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि ने कॉलेज को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस दौरान साल भर विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभा करने वाले विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा विभिन्न संकायों के टॉपर छात्र-छात्राओं जिनमें रिया पंत, रुचिका जोशी, हर्षित तिवारी, चंद्रप्रकाश, नेहा पांडे, सद्दाम रियाज आदि को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष तथा सांस्कृतिक परिषद की संयोजक डॉक्टर दीप्ति बिष्ट व अन्य शिक्षक डॉ बीना मथेला, डॉ आर के सिंह, डॉ आर के सनवाल, डॉ सरोज पंत, डॉ पूनम मियान, डॉ तारा भट्ट, डॉ नीलम कनवाल, डॉ रीता दुर्गापाल आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी, वर्तमान छात्र संघ, महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र–छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें