गुलदार व बच्चों दिखने से दहशत जल्द हो रेस्क्यू- नीरज तिवारी प्रवक्ता कांग्रेस

ख़बर शेयर करें

 

गुलदार व बच्चों दिखने से दहशत
जल्द हो रेस्क्यू- नीरज तिवारी प्रवक्ता कांग्रेस।

नीरज तिवारी प्रवक्ता कांग्रेस ने बताया श्री चारधाम मंदिर फतेहपुर के पीछे गुजरौड़ा ग्राम सभा व जयपुर पाडली ग्राम सभा के मध्य जाने वाले मार्ग में पुलिया के नीचे सुबह ग्रामीणों द्वारा गुलदार के दो बच्चों को देखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस ने रोड शो करके किया शक्ति प्रदर्शन डा० अस्मिता मिश्रा को विजयी बनानें की करी अपील

 

वन विभाग सूचना मिलते ही मौक़े पर मुस्तैद है।
कुछ देर बाद ही गुलदार के बच्चों की माँ आक्रोशित अंदाज़ में बच्चों की सुरक्षा में नज़र आ रही है।नीरज तिवारी ने कहा किसी भी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं होनी चाहिए।
हमारे क्षेत्र में बाघ व गुलदार द्वारा पूर्व में कई लोगों अपना निवाला बनाया जा चुका है उसकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।वन विभाग जल्द ही गुलदार को बच्चों सहित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रयागराज की महिमां अनन्त है : सत्य साधक गुरुजी

 

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad