उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव 2024 : लालकुआं नगर पंचायत चेयर मैन सीट पर अलग- अलग पार्टियों से लगातार बढ़ रही है दावेदारों की संख्या भाजपा से भी आये कई नाम सामने, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान सबसे प्रबल दावेदार

ख़बर शेयर करें

+ भाजपा से भी आये कई नाम सामने, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान सबसे प्रबल दावेदार
+ पहले के कार्यकाल की लोकप्रियता आज भी है बरकरार
+ जनता के मुद्दों को लेकर लगातार रहे हैं मुखर
————————————

लालकुआं ( नैनीताल ), उत्तराखण्ड में जल्द सम्भावित नगर निकाय चुनावों को लेकर कोई भी स्थिति बेशक अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है, परन्तु अलग – अलग पदों के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक स्थानीय नेता अपनी-अपनी दावेदारी जताने के साथ ही तैयारियों में भी जुटे देखे जा सकते हैं । राज्य भर के नगर निकाय क्षेत्रों की भाँति ऐसी ही स्थिति लालकुआं में भी देखी जा रही है।
यहाँ नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर टिकट के लिए भाजपा, कांग्रेस समेत तमाम अन्य राजनीतिक दलों से अनेकानेक नेतागण पहले से ही अपने – अपने पार्टी संगठनों में दावेदारी पेश कर चुके हैं। इस सबमें दिलचस्प बात यह है कि हर रोज किसी न किसी नये दावेदार का नाम सामने आने से यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
राज्य की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से भी लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर टिकट के लिए अब तक 2-3 नाम सामने आये हैं, जिनमें पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन पवन चौहान की दावेदारी को सबसे मजबूत माना जा रहा है।
बता दें कि पवन चौहान स्थानीय भाजपा इकाई के एक दिग्गज नेता रहे हैं । तीस वर्षों से लगातार पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं। पार्टी संगठन में एक सामान्य कार्यकर्ता से लेकर संगठन के तमाम पदों पर रहकर संगठन द्वारा सौंपी गयी जिम्मेदारियों का इन्होंने पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण भाव से निर्वहन किया है। यही कारण भी है कि पार्टी संगठन में पवन चौहान की पहचान एक कर्मठ एवं दमदार नेता के रूप में मानी जाती है।
लालकुआं नगर पंचायत चेयर मैन सीट के लिए लम्बे समय से जुटे श्री पवन चौहान से संगठन की ओर से टिकट मिलने की सम्भावना और चुनावों की तैयारियों को लेकर हुई एक वार्ता के दौरान श्री चौहान ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि पार्टी संगठन आगामी चुनावों में यहाँ चेयर मैन सीट पर अवश्य उनको अधिकृत प्रत्याशी बनायेगा ।
उन्होंने कहा कि संगठन के तमाम बड़े नेताओं ने हमेशा ही उनके कार्यों को सराहा है। जब भी जो भी दायित्व संगठन द्वारा सौंपा गया, उन्होंने पूरी निष्ठा और जिम्मेवारी के साथ उसका निर्वहन किया।
श्री पवन चौहान ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र की जनता ने पूर्व के कार्यकाल में उनके कामों को देखा है और तब से आज तक सभी लोगों का स्नेह और आशीर्वाद उनके साथ बना हुआ है।
बहरहाल पवन चौहान को पहले की लोकप्रियता आज तक बनी हुई है। इसके लिए श्री चौहान कहते हैं कि पद पर रहते हुए और उसके बाद भी वह लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते आये हैं। वह कहते हैं कि क्षेत्र की जनता बखूबी जानती है कि पवन चौहान आम जनता के मुद्दों को लेकर लगातार मुखर रहे हैं और समर्पित भाव से लोगो की समस्याओं के लिए जूझते आये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बांग्लादेश में हिन्दुओं का आर्तनाद और भारत सरकार की भूमिका

मदन मधुकर

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad