माँ बंगलामुखी यज्ञ करके सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डे ने की लोक मंगल की कामना

ख़बर शेयर करें

 

बहराइच/ सत्य साधक श्री विजेन्द्र पाण्डेय गुरुजी ने लोकमंगल की कामना को लेकर मंगलवार को राप्ती नदी के तट पर साधना कर माँ पीताम्बरी का यज्ञ किया
इस अवसर पर उन्होंनें कहा माँ पीताम्बरी के निमित्त किये जानें वाला यज्ञ सर्व सौभाग्य को प्रदान करता है उन्होंने कहा कि यज्ञ करते रहनें से प्राकृतिक वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है वायुमण्डल भी शुद्ध होता है व माँ की कृपा भी प्राप्त होती है

उन्होंनें कहा लोक कल्याण के लिए स्व कल्याण के लिए, परलोक के कल्याण आत्म कल्याण के लिए, कल्याण के देवता ईश्वरीय कृपा को प्राप्त करने के लिए माँ बगलामुखी की साधना महाकल्याण का परम मार्ग है। इनकी भक्ति जीवन में उमंग का संचार करती है। इनका ध्यान मनोवांछित फल को प्रदान करता है। इनकी स्तुति मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है। कुल मिलाकर इनकी महिमा का वर्णन अवर्णनीय है। उसे कोई भी शब्दों में नहीं समेट सकता है। फिर भी जो कोई प्राणी अपने आराधना के श्रद्धा पुष्प माँ के चरणों में अर्पित करता है, शब्दों की सीढ़ी बनाकर माँ की स्तुति करता है उस पर माता सदा कृपालु रहती है। दस महाविद्याओं में माँ बगलामुखी परम सौभाग्य को प्रदान करने वाली है। इनकी भक्ति के प्रभाव से अन्य महाविद्याओं की कृपा व्यक्ति पर स्वतः ही आ जाती है क्योंकि सभी माँ का रूप हैं इसलिए ये सर्वस्वरूपा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad