राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन

ख़बर शेयर करें

 

मानीला/राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुनीधार, मानीला ,अल्मोड़ा में आज महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ गोरखनाथ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि के तौर पर महाविद्यालय के शिक्षक छात्र अभिभावक संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा क्षेत्रीय मंडल अध्यक्ष मनीला, देवी दत्त शर्मा के साथ खीम सिंह घुघुत्याल तथा नंदकिशोर उपाध्याय सम्मिलित हुए।

प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 50 से अधिक छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। मॉक पार्लियामेंट के माध्यम से प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने चुनाव के बाद नवनिर्वाचित सांसदों द्वारा ली जाने वाली शपथ, obituary Reference ,प्रधानमंत्री द्वारा नई मंत्रियों का परिचय तथा प्रश्न काल की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की। एम .ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आशा उपाध्याय ने लोकसभा अध्यक्ष , एम ए तृतीय सेमेस्टर की लक्ष्मी नैलवाल ने महासचिव , एम ए प्रथम सेमेस्टर के दीपक सिंह ने प्रधानमंत्री की भूमिका तथा बी ए पंचम सेमेस्टर के अर्जुन सिंह ने विपक्ष के नेता की भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।

यह भी पढ़ें 👉  न्यायिक व्यवस्था में नए सुधारों की आवश्यता

प्रतियोगिता का आयोजन एवं संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय युवा संसद की नोडल अधिकारी डॉ संतोष पंसारी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में राजनीतिक विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रेखा तथा हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गार्गी लोहनी का विशेष योगदान रहा।प्रतियोगिता में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad