गौरापड़ाव- हल्द्वानी ( नैनीताल ), व्रत-उपवास, श्रद्धा-भक्ति के साथ नवरात्र का पावन पर्व अब समापन की ओर है, माताए- बहनें तथा भक्तजन कन्या पूजन अनुष्ठान सम्पन्न कर सभी के सुख और मंगल की कामना कर रही हैं। इसी के साथ विजया दशमी उत्सव की तैयारियां भी व्यापक स्तर पर देखी जा रही हैं। सनातन संस्कृति के इस महान उत्सव को सम्पूर्ण सनातनी समाज पूरे उत्साह और उल्लास पूर्वक मिल-जुलकर कर मनाएं, इसी में उत्सव की सार्थकता है। यह बात आज लोकप्रिय समाजसेवी गोपाल रावत ने अपने निवास पर नवरात्र पर्व की महानवमी पर कन्या पूजन अनुष्ठान के दौरान कही ।
श्री गोपाल रावत ने कहा कि शारदीय नवरात्र में भगवती दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों की पूजा – साधना का विधान जहाँ धार्मिक, आध्यात्मिक व शारीरिक लाभ के साथ-साथ भौतिक उन्नति में सहायक होता है वहीं विजया दशमी का महान उत्सव भारतवर्ष के सनातन गौरव को जीवन्त कर देता है।
श्री रावत ने नवरात्र पर्व पर नौ दिन तक माता रानी की भक्ति पूर्वक व्रत-उपवास,पूजन वन्दन व कन्या पूजन अनुष्ठान सम्पन्न करने वाली क्षेत्रभर की सभी माता-बहनों और भक्तों को बधाई दी और विनम्र निवेदन के साथ कल सायंकाल मनाये जाने वाले विजया दशमी के महान उत्सव को सभी लोग अपने-अपने क्षेत्रों में मिल-जुलकर सामूहिक रूप से मनाएं । इस महान सनातन उत्सव को भव्य- दिव्य तथा गौरवशाली बनाने के लिए सामूहिक प्रयास नितान्त आवश्यक हैं।
मदन सिंह जलाल



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें