चिल्ड्रंस एकेडमी का सिंगापुर एवं श्रीलंका के साथ हुआ कल्चरल एजुकेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम

ख़बर शेयर करें

हल्दूचौड़। रिम्पी बिष्ट
आज हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा जी.आई.आई.ऐस, सिंगापुर एवं किंग्सवुड कैंडी स्कूल श्रीलंका के सहयोग से वर्चुअल कल्चरल एजुकेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर एग्जिक्यूटिव प्रियांशी पाठक ने किया।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एजुकेशनल और कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम करने वाला चिल्ड्रंस एकेडमी कुमाऊं मंडल का पहला विद्यालय है।

कार्यक्रम का शुभारंभ इंडिया, सिंगापुर एवं श्री लंका के छात्रों के इंट्रोडक्शन से हुआ। इसके बाद सिंगापुर के विद्यार्थियों द्वारा वर्चुअल म्यूजिक प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया। जिसमें उन्होंने सिंगापुर का देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। मौके पर चिल्ड्रन्स एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति एवं देश भक्ति से संबंधित गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान श्रीलंका के द्वारा अपने देश के भौगोलिक व सांस्कृतिक फैक्ट्स से रूबरू कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ महामण्डलेश्वर सोमेश्वर यति महाराज के सानिध्य में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को सप्रेम भेंट की गयी " जय माँ बगलामुखी " पुस्तक + गायत्री एअरकॉन प्रा० लि के नये शोरूम के उद्‌घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे थे श्री भगत + पुस्तक का अवलोकन करते हुए बोले, लेखक का सराहनीय प्रयास है

इस अवसर पर सिंगापुर के विद्यार्थियों द्वारा सिंगापुर के कल्चरल एवं हिस्टोरिकल स्थानों के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर तीनों देशों के मध्य क्विज एवं ग्रुप डिस्कशन भी हुआ जिसमें मेंटल हेल्थ,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चैट जीपी टी, यूथ वॉलंटियरिंग, सस्टेनेबिलिटी जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें 👉  डायकिन के भव्य शो रूम का उद्घाटन, ये हस्तियां रही मौजूद

चिल्ड्रन्स एकेडमी द्वारा इन सभी क्षेत्रों में विद्यालय द्वारा किए जा रहे अपने अभिनव प्रयोगों को साझा किया गया।

विद्यालय के निदेशक महोदय श्रीष पाठक ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यक्रम से अपेक्षित लक्ष्य भारत , सिंगापुर एवं श्रीलंका के छात्र प्रतिभागियों के बीच मजबूत संबंध और नेटवर्किंग स्थापित करना है। जिससे बच्चे सिंगापुर एवं श्रीलंका की शिक्षा, संस्कृति, परिवेश आदि पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  रामनाम की प्रेरणा देने वाला ही महावीर: सतीश लोहनी, हल्दूचौड़ में श्री रामकथा में उमड़ा श्रद्धा का उल्लास

यह अभिनव कार्यक्रम बच्चों के शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाकर नये आयाम स्थापित करेगा। इस तरह के एजुकेशनल एवं कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।
मौके पर समस्त विद्यालय परिवार बच्चों के साथ उपस्थित रहा।

Ad