+ पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर डॉ० पन्त ने जताया लेखक का आभार
+ देवभूमि की आध्यात्मिक धरोहर को प्रकाश में लाने के प्रयास को बताया सराहनीय
—————————————-
लालकुआं ( नैनीताल ), नवरात्र महा अष्टमी के पावन अवसर पर सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल के चीफ मेडिकल ऑफीसर डॉ० शिवशंकर पन्त को ” जय माँ बगलामुखी ” पुस्तक सप्रेम भेंट की गयी।
दश महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या के रूप में पूजित बगलामुखी देवी की अलौकिक महिमा पर पूर्व न्यायधीश स्व० श्री उमाशंकर पाण्डेय जी की मधुर स्मृति में लिखित पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हुए डॉ० पन्त ने पुस्तक के लेखक प्रकाशक और सहयोगी टीम का आभार जताया।
डॉ० पन्त ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की आध्यात्मिक धरोहरों को पुस्तक के माध्यम से प्रकाश में लाने का यह प्रयास अत्यधिक सराहनीय है और ऐसे हर प्रयास को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
यहाँ बताते चलें कि डॉ शिवशंकर पन्त एक अनुभवी और वरिष्ठ कन्सल्टेंट के साथ ही ऑक्यूपेशनल हैल्थ फिजीशियन भी हैं। विगत 23 वर्षों से मेडिकल फील्ड में लगातार अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देते आ रहे हैं। वर्तमान में सेंचुरी पेपर मिल में बतौर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ० पन्त दस वर्षों तक ABG में भी अपनी यादगार सेवाएं दे चुके हैं।
अत्यन्त सरल स्वभाव एवं आध्यात्मिक विचारों के धनी डॉ० शिवशंकर पन्त मूलरूप से पिथौरागढ़ जनपद अन्तर्गत बेरीनाग क्षेत्र से आते हैं, लेकिन लम्बे समय से देश के अलग – अलग क्षेत्रों में समर्पित भाव से अपनी चिकित्कीय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। अपने मिलनसार स्वभाव एवं सेवाभाव के कारण डॉ० पन्त सेंचुरी मिल कार्मिकों के बीच लोकप्रियता को प्राप्त हो रहे हैं ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें