मुक्तेश्वर क्षेंत्र इन तमाम शिवालयों में शिव भक्त गंगा जल से करेंगें महादेव का अभिषेक

ख़बर शेयर करें

 

मुक्तेश्वर क्षेंत्र इन तमाम शिवालयों में शिव भक्त गंगा जल से करेंगें महादेव का अभिषेक

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 8 मार्च को कुमाऊं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मुक्तेश्वर महादेव जटेश्वर महादेव देव द्वारेश्वर महादेव कपिलेश्वर महादेव सहित क्षेत्र के तमाम शिवालयों में भगवान शंकर को जलाभिषेक अर्पित किया जाएगा हरिद्वार से यहां जल लेकर आने वाले भक्त जनों में विशेष उत्साह है बड़े ही भक्ति भाव के साथ स्थानीय भक्तजन भगवान शिव के पावन तीर्थो को माँ गंगा का जल हरिद्वार से यहां लाकर समर्पित करेंगे

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी मिल में इस विषय पर आयोजित हुआ जन-जागरूकता कार्यक्रम

भगवान शिव को समर्पित इस कावड़ यात्रा में पूरन सिंह डंगवाल बाबा मुकेश भारती धर्म यात्री खुशाल सिंह रैक्वाल फौजी कमलेश सिंह बिष्ट महेन्द्र बिष्ट करन नेगी कन्नु पाण्डे राजू बिष्ट प्रताप सिंह नयाल आदि शामिल है धर्म यात्री खुशल सिंह रैक्वाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर इन तमाम देवालयों में हरिद्वार से यहां गंगाजल लाकर समर्पित करने की परंपरा काफी पुरानी है मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम सुनकिया सिमायल रैक्वाल दाड़िम लेटिबुगा सुंदरखाल खुटियाखाल मझेड़ा पोखराड़ धानाचूली बज्युठिया आदितमाम क्षेत्र के ग्रामीण जन बड़े ही श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ इन तमाम शिवालयों में भगवान शंकर की पूजा अर्चना करके क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं मंगल की कामना करते हैं
लोकेशन- मुक्तेश्वर
रिपोर्ट रमाकान्त पन्त

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad