बिन्दुखत्ता के पुराना बिन्दुखत्ता क्षेत्र में इन दिनों आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से आध्यात्मिक आभा निखरी हुई है यहाँ सामाजिक कार्यकर्ता महेश बिष्ट के आवास पर कथा का आयोजन हो रहा है इस आयोजन में आसपास के गाँवों के अलावा दूर- दराज क्षेत्रों से भी भक्तजन कथा सुननें को पहुंच रहे है
इसी दौरान यहाँ श्रीमद् भागवत कथा के मर्मज्ञ विद्वान पण्डित खजान चन्द्र त्रिपाठी जी ने शैल शक्ति कें साथ विस्तृत बातचीज करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत भगवान का हृदय है ग्रन्थों में मुकुटमणि है। भगवान शुकदेव द्वारा महाराज परीक्षित को सुनाया गया भक्तिमार्ग का सुन्दर स्वरूप है इसके हर श्लोक में श्रीकृष्ण-प्रेम की सुगन्धि है। और सनातन धर्म का अद्भूत संग्रह है श्रीमद् भागवत जीवन की हर व्यथा का समाधान है इसके अलावा उन्होंने श्रीमद भागवत के अनेक विषयों पर खुलकर बातचीज की आइये जानते है क्या कुछ कहा उन्होंने



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें