+ धार्मिक पर्यटन एवं तीर्थाटन को बढ़ावा देने के प्रयास को बताया सराहनीय
—————————————-
लालकुआं ( नैनीताल ), बॉलीवुड के जाने – माने सिने अभिनेता, स्वर कलाकार एवं प्रसिद्ध निर्देशक संजय मिश्रा को आज यहाँ लालकुआँ पहुंचने पर ” जय मॉ बगलामुखी ” पुस्तक सप्रेम भेंट की गयी।
सनातन संस्कृति की दस महाविद्याओं में से आठवीं प्रमुख महाविद्या, माता बगलामुखी की अलौकिक शक्तियों पर केन्द्रित पुस्तक को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हुए लोकप्रिय सिने कलाकार संजय मिश्रा ने पुस्तक के लेखक रमाकान्त पन्त का आभार जताया । श्री मिश्रा ने कहा कि सनातन की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों को पुस्तक के माध्यम से देश- दुनियां के सामने लाना अत्यन्त ही पुण्य का काम है। संजय मिश्रा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के सन्दर्भ में लिखित यह पुस्तक यहाँ के तीर्थाटन एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में वास्तव में बड़ी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी । उन्होंने श्री रमाकान्त तथा समस्त टीम के इस सार्थक प्रयास को अत्यधिक सराहनीय बताया ।
यहाँ बता दें कि कला व फिल्म के क्षेत्र में बहुमुखी प्रतिभा के धनी लोकप्रिय सिने अभिनेता, स्वर कलाकार एवं निर्देशक संजय मिश्रा अपने साथी कलाकारों के साथ देवभूमि उत्तराखंड के भ्रमण पर निकले हैं। आज यहाँ लालकुआं पहुंचने पर श्री मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए देवभूमि के प्रति अपनी भावनात्मक जुड़ाव को लेकर अनेक अनुभव साझा किये । इसी दौरान संजय मिश्रा को बगलामुखी पुस्तक भेंट की गयी और देवभूमि में आगमन पर श्री मिश्रा एण्ड मित्र समूह का स्वागत भी किया गया । श्री पंत से एक मुलाकात में संजय मिश्रा ने कहा कि मौजूदा दौर में धर्म के क्षेत्र में पुस्तक लेखन करना बड़ा ही चुनौतिपूर्ण कार्य है । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसे कार्यों में खुलकर सहयोग करना चाहिए।
बताते चलें कि 6 अक्टूबर 1963 को विहार के पटना में जन्मे संजय मिश्रा को बचपन से ही कला के प्रति गहरा लगाव रहा है। शिक्षा के साथ – साथ कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को एक मुकाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किये । आज फिल्म व टेलीविजन उद्योग में उनका एक महत्वपूर्ण स्थान है।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष बी० सी० भट्ट युवा पत्रकार शैलेन्द्र सिंह गोपी गर्ग नवीन जोशी चन्दू गर्ग सहित अनेकों मौजूद रहे
रिपोर्ट :मदन मधुकर



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें