आगामी 11 जून 2024 से कमस्यार की चंडिका मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का होगा आयोजन मंदिर समिति की हुई बैठक सम्पन्न

ख़बर शेयर करें

 

कांडा। संवादाता
कमस्यार के ठांगा औलानी गांव में स्थित चंडिका देवी मंदिर में चंडिका मंदिर समिति के तत्वावधान में 9 दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा का होगा आयोजन।

मंदिर परिसर में हुए बैठक में नरगोली,औलानी,पटौली, ठांगा,खाती गांव,बगराटी, देवतोली सहित विभिन्न गांवों के लोग इकट्ठा हुए।हाल के दिनों में इस मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ।तभी तय हुआ था कि क्षेत्रीय जनता के सहयोग से यहां सामुहिक भागवत कथा का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  चुनौती पूर्ण है दिनकर के काव्य 'उर्वशी' को मंचित करना

उसी के तहत चंडिका मंदिर में अध्यक्ष महेश उप्रेती की अध्यक्षता में बैठक हुई।संत निरंकारी सोहन सिंह रावत की मौजूदगी में सभी ने मिलजुलकर इस कार्य को करने पर सहमति प्रदान की।इस मौके पर दीपक रौतेला अजय उप्रेती मनोहर सिंह रौतेला मानस डिगारी केदार भौर्याल चंद्रशेखर रौतेला पंकज डसीला पूरन उप्रेती नीरज भौर्याल हरीश पंत धीरज भौर्याल गिरिराज रौतेला दीपक डसीला मनमोहन भौर्याल मौजूद रहें‌।

Ad
Ad Ad Ad Ad
Ad