लालकुआं नगर पंचायत चेयर मैन सीट पर दावेदारी को लेकर नई हलचल
सामान्य सीट आने पर भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार होंगे जगदीश प्रसाद अग्रवाल
*************************
+ नगर के प्रतिष्ठित व्यावसायी एवं लोकप्रिय समाजसेवी हैं श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल
+ चार दशक से लगातार रहे हैं भाजपा के निष्ठावान समर्थक एवं समर्पित कार्यकर्ता
+ नगर के तमाम सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों में पूरे परिवार की रहती है सक्रिय भागीदारी एवं आर्थिक सहयोग
+ समाज के सभी वर्ग- समुदायों के बीच रहा है सौहार्दपूर्ण व्यवहार
+ सुसंस्कारित परिवार की भगवान के प्रति है अपार आस्था , खाटू श्याम को मानते हैं अपना इष्ट देव
+ द्वादश ज्योतिर्लिंग,देश के चारों धाम तथा देवभूमि के चारों धामों की सपरिवार यात्रा कर चुके हैं श्री अग्रवाल
+ भाजपा संगठन ने यदि मौका दिया तो लालकुआं नगर को सम्पूर्ण विकास के साथ दिलायेंगे एक अलग पहचान
+ पारिवारिक जिम्मेवारियों से हैं पूर्णतः मुक्त, बॉकी जीवन लगाना चाहते हैं समाज के लिए
—————————————-
लालकुआं ( नैनीताल ), साल के आखिरी मॉह में उत्तराखण्ड में नगर निकाय चुनावों की प्रबल सम्भावना को देखते हुए तमाम राजनीतिक पार्टियों से अनेकानेक लोग अपनी – अपनी दावेदारी पेश करने लगे हैं। इसी के साथ चुनावी हलचल भी दिनों-दिन तेज होने लगी है। दावेदारों के इसी क्रम में आज लालकुआं नगर पंचायत चेयर मैन सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी से एक और कद्दावर नेता जगदीश प्रसाद अग्रवाल का नाम सामने आया ।
यहाँ बता दें कि ” शैल शक्ति ” समाचार पोर्टल द्वारा राज्य में निकट भविष्य में सम्भावित नगर निकाय चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने को तत्पर ऐसे तमाम दावेदारों से बातचीत करने का अभियान चलाया गया है, ताकि चुनाव में उनकी दावेदारी का आधार, चुनाव लड़ने का मकसद, उनकी सामाजिक व राजनीतिक सोच तथा विकास के विजन को लेकर आम मतदाताओं को प्रथम दृष्ट्या अगवत कराया जा सके और वे अपने भावी प्रतिनिधि को लेकर एक स्पष्ट राय बना सके।
लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर अब तक अलग – अलग पार्टियों से अनेक लोगों की चुनावी दावेदारी सामने आ चुकी है , जो अब दावेदार से आगे अपनी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी बनने के लिए रणनीति बनाने में जुट गये हैं।
चुनावी हलचल के बीच आज ऐसा ही एक बड़ा नाम जगदीश प्रसाद अग्रवाल के रूप में सामने आया, जिन्होंने लालकुआं नगर पंचायत चेयरमैन सीट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है । चेयरमैन की सामान्य सीट आने पर नगरवासी उनको भाजपा से सर्वाधिक मजबूत दावेदार के रूप में देख रहे हैं।
चुनावी दावेदारों से बातचीत के अभियान के क्रम में आज हमारी टीम ने भाजपा के वरिष्ठ,निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ता एवं दिग्गज स्थानीय नेता जगदीश प्रसाद अग्रवाल से उनकी दावेदारी को लेकर विस्तार से बातचीत की । प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश–
वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद अग्रवाल क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यावसायी, लोकप्रिय समाजसेवी तथा भाजपा के निष्ठावान एवं समर्पित सिपाही हैं। 35-40 सालों से लगातार पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं और आगामी नगर निकाय चुनावों में लालकुआं नगर पंचायत के चेयरमैन सीट पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने को न केवल इच्छुक हैं अपितु लम्बे समय से तैयारियों में भी जुटे हुए हैं। ” शैल शक्ति ” से विस्तृत बातचीत के दौरान जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि लालकुआं नगर पंचायत चेयर मैन के लिए बेशक पार्टी संगठन की तरफ से अभी तक कोई नाम तय नहीं किया गया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी से उनकी दावेदारी को संगठन के तमाम स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं का पूरा-पूरा समर्थन प्राप्त है। 71 वर्षीय स्थानीय भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल ने विश्वास पूर्वक कहा कि पार्टी उनको लालकुआं की जनता की सेवा करने का मौका अवश्य देगी । यदि ऐसा सौभाग्य मिला तो क्षेत्र के हर नागरिक के सपनों को साकार करने में वह कोई भी कोर – कसर नहीं छोड़ेंगे ।
यहाँ बताते चलें कि जगदीश प्रसाद अग्रवाल नगर के एक अत्यधिक प्रतिष्ठित व्यावसायी के साथ-साथ एक लोकप्रिय समाजसेवी के रूप में जाने-पहचाने जाते हैं। समाज के सभी वर्ग- समुदायों के बीच सदा से ही आदरणीय रहे हैं और व्यापारी वर्ग में उनका विशेष सम्मान है। अस्सी के दशक से ही जगदीश प्रसाद अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के एक निष्ठावान एवं तन-मन-धन से समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं । अपने व्यावसायिक कार्यों के साथ-साथ पार्टी संगठन की हर छोटी-बड़ी गतिविधि में उनकी सक्रिय भूमिका किसी से छुपी नहीं है।
इतना ही नहीं नगर क्षेत्र में तथा आस-पास के क्षेत्रों में भी समय-समय पर आयोजित होने वाले तमाम सामाजिक समारोहों, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों में श्री अग्रवाल के साथ ही उनके पूरे परिवार की हमेशा ही सक्रिय भागीदारी रहती आयी है तथा आर्थिक व अन्य संसाधनों के स्तर पर भी पूरे परिवार का सहयोग जग-जाहिर है। आम लोगों के साथ सहयोगपूर्ण व सौहार्दपूर्ण व्यवहार के कारण श्री अग्रवाल और उनके पूरे परिवार के प्रति यहाँ के लोगों में सर्वत्र सम्मान का भाव देखा जाता है।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि लोकप्रिय समाजसेवी जगदीश प्रसाद अग्रवाल पूरा परिवार वास्तव में एक शिक्षित व सस्कारित परिवार है और धर्म, संस्कृति, आध्यात्म व परम्पराओं के प्रति सभी परिवारीजनों की गहरी आस्था देखी जा सकती है। सरल, सहज व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी जगदीश प्रसाद अग्रवाल के परिवारीजन यूँ तो सामान्य सनातनी परिवारों की भाँति सभी देवी-देवताओं के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं, लेकिन राजस्थान मूल के होने के कारण खाटू श्याम देवता को अपने कुल देवता व ईष्ट देवता के रूप में पूजते हैं।
धर्म, आध्यात्म व तीर्थाटन को लेकर उनके परिवार की रुचि, आस्था व विश्वास का अन्दाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक श्री अग्रवाल देशभर के अधिकांश तीर्थ स्थलों की सपरिवार पवित्र यात्रा कर चुके हैं। प्रमुख मन्दिरों व शक्तिपीठों के अलावा सभी बारह ज्योतिर्लिंगों, देश के चारों धामों के दर्शन और देवभूमि उत्तराखण्ड के सभी चारों धामों की यात्रा, दर्शन व पूजन आदि सम्पन्न कर चुके हैं। यानी देव दर्शन तथा ईश्वरीय कार्य कर पुण्य अर्जित करने में सदैव तत्पर रहते हैं। यही कारण है कि इनके भरे-पूरे और बड़े परिवार में भी सदैव मन्दिर के समान ही शान्त, सहयोगपूर्ण व सुखद वातावरण देखा जाता है।
श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल की जन्म भूमि तो राजस्थान है, लेकिन लालकुआं, तराई क्षेत्र व कुमाऊं का पर्वतीय अंचल ही उनकी वास्तविक कर्म भूमि रही है। इनका जन्म 22 फरवरी 1951 में राजस्थान के अलवर जिला अन्तर्गत बहरोड़ नगर के बसई गॉव में हुआ था। वर्तमान में बहरोड़ एक जिला है और राजस्थान के एक प्रमुख औद्योगिक शहर के रूप में प्रसिद्ध है।
इनके पिता स्व० देवकी नन्दन अग्रवाल तब एक छोटे व्यावसायी थे परन्तु अपनी धार्मिक आस्था, मानवीय व्यवहार व सामाजिक मेल-मिलाप के लिए जाने जाते थे। जबकि इनकी माता स्व० विमला देवी एक धर्मपरायण गृहिणी थी और मानवीय मूल्यों को लेकर आजीवन सजग व समर्पित रही, जिसका सुखद प्रभाव पूरे परिवार में देखा जाता था।
श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल के पिता स्व देवकी नन्दन अग्रवाल अपने चार भाइयों तथा दो बहनों में सबसे बड़े थे। वर्ष 1952 में परिवार की बड़ी जिम्मेवारियों के मद्देनजर व्यापार के निमित्त वह राजस्थान से कुमाऊं मण्डल की तरफ चले आये और भिकियासैंण में एक राशन की दुकान खोलकर काम शुरू किया। 4 – 5 मॉह बाद उनको हल्द्वानी में आस-पास कस्बों के लिए सरकारी दुकानों की नीलामी होने सम्बन्धी जानकारी मिली तो वह नीलामी तिथि को हल्द्वानी पहुंच गये और समझदारी से बोली लगाकर लालकुआं बाजार में एक दुकान अपने नाम करने में सफल हो गये। इसी के साथ देबकी नन्दन अग्रवाल ने लालकुआं में किराने की दुकान खोली । फिर क्या था, अपने बड़े भाई होने की जिम्मेवारी को समझते हुए देवकी नन्दन अग्रवाल ने धीरे-धीरे तीनों छोटे भाइयों को भी लालकुआं बुलाकर यहीं पर सबका व्यवसाय आरम्भ करवा दिया । इस प्रकार चारों भाई अपने-अपने परिवारो के साथ लालकुआं में ही रहने लगे। स्व० देबकी नन्दन अग्रवाल के तीन अन्य भाइयों में स्व०गोकुल चन्द अग्रवाल, स्व० गणपत राम अग्रवाल भी अब दुनियां में नहीं हैं , लेकिन उनके बच्चे शहर के सम्मानित व्यापारी माने जाते हैं।जबकि तीसरे भाई मदन लाल अग्रवाल आज भी लालकुआं में एक प्रतिष्ठित व्यावसायी हैं और अनुराग मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाते हैं। मदन लाल अग्रवाल एक उच्च शिक्षित विद्वान व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध हैं और समाज में हर गतिविधि में सक्रिय भूमिका के लिए पहचाने जाते हैं। इस प्रकार लगातार संघर्ष, मेहनत और ईमानदार व्यवहार के चलते स्व देबकी नन्दन अग्रवाल और उनके तीनों भाइयों ने उत्तरोत्तर तरक्की करते हुए लालकुआं के सम्मानित व्यापारियो में अपना नाम स्थापित किया और वर्तमान में उन सभी के बच्चे भी नगर के प्रभावशाली व सम्पन्न व्यापारियों में गिने जाते हैं।
श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल भी अपने चार भाईयों और दो बहनों में सबसे पुत्र हैं। चारों भाइयों क्रमश: जगदीश प्रसाद अग्रवाल, नरेश चन्द्र अग्रवाल, कैलाश चन्द्र अग्रवाल तथा हरीश चन्द्र अग्रवाल को अपने पिता स्व० देबकी नन्दन अग्रवाल से व्यापार – व्यवसाय विरासत में प्राप्त हुआ था । व्यापार बढ़ाने में चारों भाइयो को अपने पिता की साख व ईमानदार नीतियों का भरपूर लाभ मिला । इन्टरमिडिएट तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने भाइयों के साथ मिलकर पिता के कारोबार को न केवल आगे बढ़ाया अपितु पिता के पदचिन्हों पर चलकर व्यापार का विस्तार भी किया और देखते ही देखते लालकुआं के अत्यधिक प्रतिष्ठित व्यावसायियों अपना स्थान बना लिया। यही कारण भी था कि इनकी दोनो बहनें – द्रौपदी अग्रवाल और सपना अग्रवाल का क्रमशः किच्छा व हल्द्वानी के प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में विवाह हुआ है। आज इनकी दोनों बहनों का भरा-पूरा परिवार काफी सम्पन्न व सम्मानित है।
श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल के दो भाई – स्व० नरेश अग्रवाल तथा स्व० हरीश चन्द्र अग्रवाल अब इस दुनियां में नहीं हैं, लेकिन एक भाई कैलाश चन्द्र अग्रवाल अपने बाल-बच्चों के साथ पारिवारिक व्यवसाय में अभी भी हाथ बटाते हैं और सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं।
जैसा कि पहले भी बताया गया है कि जगदीश प्रसाद अग्रवाल लालकुआं के समूचे व्यापारी समुदाय में अत्यधिक सम्मानित व प्रतिष्ठित व्यापारी के रूप में जाने जाते हैं। इस उपलब्धि के पीछे प्रमुख वजह थी उनकी लगातार कड़ी मेहनत, ईमानदारी, नेक नियती और सभी के साथ मधुर व्यवहार । इसके अलावा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सक्रिय रहने, राजनीतिक गतिविधियों में सहयोग करने तथा समय-समय पर जरूरत मन्दों की मदद करते रहने के कारण श्री अग्रवाल स्थानीय समाज में लगातार सम्मान अर्जित करते चले गये।
वर्तमान में श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल नगर के वैश्य समाज, पंजाबी समाज, पर्वतीय समाज के साथ ही सभी वर्गों तथा समुदायों के बीच खासे लोकप्रिय हैं। सभी के साथ मधुर व्यवहार रहा है और सभी आपस में सुख-दुख के साथी रहे हैं। लम्बे समय से श्री अग्रवाल के शुभ चिन्तक इनको एक बार नगर पंचायत के चैयर मैन पद पर आसीन होते देखना चाहते हैं। नगर के तमाम अन्य नागरिको की भी यही भावना रही है। इसी बात को देखते हुए जगदीश प्रसाद अग्रवाल ने इस बार चुनाव लड़ने का निश्चय किया है। चूँकि वह पारिवारिक व व्यावसायिक जिम्मेवारियों से अब पूरी तरह मुक्त हैं, इसलिए बाँकी जीवन समाज की बेहतर सेवा में लगाने को तत्पर हैं।
चूँकि परिवार की व्यापारिक ज़िम्मेदारियां श्री अग्रवाल के तीनों पुत्रों ने संभाल ली हैं। सबके अपने अलग-अलग कारोबार हैं। बड़े पुत्र राजेश अग्रवाल का हार्ड वेयर व पेन्ट आदि का व्यवसाय है । उनका एक पुत्र मंचन और एक पुत्री खुशी पढ़ाई करते हैं। दूसरा पुत्र मुकेश अग्रवाल टाईल आदि के व्यवसाय में हैं। उनके भी एक पुत्र दिव्याशु व एक पुत्री राधिका है। तीसरा पुत्र अकेश अग्रवाल का सरिया- सीमेन्ट आदि का काम है, उनके भी एक पुत्र कुनाल और एक पुत्री अनन्या है।
श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल की एक सुपुत्री मोनिका है और इनकी धर्म पत्नी श्रीमती उर्मिला देवी अग्रवाल एक धर्म परायण गृहिणी हैं। इस तरह इनका पूरा परिवार शिक्षित,संस्कारित तथा सेवा भावी परिवार है। धार्मिक कार्यों में परिवार के प्रत्येक सदस्य की पूर्ण आस्था देखी जाती है। श्री अग्रवाल के सबसे छोटे सुपुत्र गौ सेवा में भी सक्रिय रहते हैं। हल्दूचौड स्थित हरे कृष्णा आश्रम में अक्सर गौ सेवा कार्यों में तन – मन – धन से सहयोग करते रहते हैं। रामलीला का आयोजन हो अथवा भागवत कथा या फिर कोई अन्य धार्मिक आयोजन, हर जगह अंकेश अग्रवाल की महत्वपूर्ण भागीदारी देखी जाती है।
इस तरह श्री जगदीश प्रसाद अग्रवाल का पूरा परिवार पूरी तरह एक संस्कारवान परिवार रहा है । इसका श्रेय जगदीश अग्रवाल पहले तो अपनी माता जी स्व० बिमला देवी को देते हैं और बाद में अपनी धर्म पत्नी श्रीमती उर्मिला देवी को इस सबका श्रेय देते हैं।
श्री अग्रवाल कहते हैं कि यदि भाजपा संगठन से टिकट मिला तो वह नगर के समग्र विकास के कार्य करेंगे और लालकुआं को एक अत्याधुनिक शहर बनाने की दिशा में विकास को गति प्रदान करने के हर सम्भव प्रयास करेंगे ।
मदन मधुकर



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें