नैनीताल जनपद के रामगढ़ ब्लॉक में स्थित सुयालबाड़ी क्षेत्र के थामकीला श्री रामलीला स्टेज़ पर इन दिनों में रामलीला की धूम हुई है आदर्श रामलीला कमेटी थामकीला के तत्वावधान में आयोजित हो रही श्री रामलीला मंचन को देखनें के लिए दर्शक जन दूर – दराज ग्रामीण क्षेत्रों से यहाँ पहुंचकर लीला का आनन्द ले रहे है समाज सेवी नीरज सुयाल ने बताया यहाँ की प्राचीन राम लीला में स्थानीय पात्र शानदार अभिनय कर रहे है यहां के आसपास बांसगांव पालड़ी, छीमी,मटेला,काशनोई त्वालेख,सुयालगाड़,बिचखाली,बांज पाथरी, टिकुरी, बड़ी बांज नैनी बांज,सिमराढ,मयेली, रौलखेद, ढोकने,सुयालबाड़ी आदि क्षेत्र के राम भक्त रामलीला का आनंद लेने भारी तादात में यहाँ आ रहे है



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें