लालकुआँ/ कुमाऊँ के प्रसिद्ध शक्ति पीठ माँ भद्रकाली मंदिर के आचार्य एवं मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक योगेश पंत ने यहाँ लालकुआँ पहुंचकर आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी० सी० भट्ट एवं समस्त पदाधिकारियों पात्रों को शानदार अभिनय व बेहतर लीला के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष के मंचन ने जो यादगार आभा बिखेरी वह अविस्मरणीय है उन्होंनें कहा हालांकि समयाभाव के चलते वे यहाँ नहीं आ सके लेकिन संचार माध्यम से उन्होंनें यहाँ आयोजित श्री रामलीला का भरपूर आनन्द लिया और आज समय मिलने पर यहाँ पहुंचकर वे सभी को शुभ कामनाएं देते है
इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बी० सी० भट्ट ने उन्हें प्रभु श्री राम परिवार का सुन्दर चित्र भेंट किया
श्री पंत ने कहा आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित श्री राम लीला का जो बेहतर व भव्य मंचन हुआ वह आध्यात्मिक यादों की महक में एक अमिट छाप है श्री पंत ने कहा वे प्रभु श्री राम के इस भव्य चित्र दरबार की भेंट को स्वीकार करते हुए प्रभु की कृपा के पात्र के रुप में स्वंय को धन्य महसूस कर रहे है। आज बाबा तुलसी का यह कथन चरितार्थ दिखा बरषा रितु रघुपति भगति तुलसी सालि सुदास
रामनाम बर बरन जुग सावन भादव मास||
श्रीरघुनाथजी की भक्ति वर्षा-ऋतु है, उत्तम सेवकगण धान हैं और रामनाम के दो सुंदर अक्षर (‘रा’ और ‘म’) सावन-भादों के महीने हैं अर्थात जैसे वर्षा-ऋतु के श्रावण, भाद्रपद – इन दो महीनों में धान लहलहा उठता है, वैसे ही भक्तिपूर्वक श्रीरामचंद्रजी के नाम का जप करने से भक्तों को बहुत अधिक सुख मिलता है
इस अवसर पर सम्पादक गीता भट्ट मनोज जोशी धीरज पंत आयुषी भट्ट आदि मौजूद रहे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें