लालकुआँ/ लालकुआं में प्रथम दिन की श्री रामलीला का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति महाराज ने कहा कि भारत की धर्म व संस्कृति में भगवान श्री राम का व्यक्तित्व परम पूज्यनीय है श्री राम जी का पूरा जीवन आदर्श और संघर्षों से भरा पड़ा है ।
राम एक आदर्श पुत्र ही नहीं बल्कि एक आर्दश पति और भाई होने के साथ-साथ एक आदर्श राजा भी रहे मर्यादा की हर सीमा में उनके आदर्श की झलक जीवन की जटिलताओं को सुनहरी राह दिखाती है।
उनकी सभी चेष्टाये धर्म नीति के गुणों के भंडार से भरी हुई है उनके सभी कार्य कल्याणकारी रहे श्री राम की लीला से हमें अपने जीवन की मर्यादाओं की पूर्ण शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कुन्दन सिंह मेहता ने कहा प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्रों से हमें सभी आर्दश शिक्षाएं ग्रहण करनी चाहिए।
उनका सम्पूर्ण चरित्र सुन्दर है।जो श्री राम की शरणागत है उसे स्वप्न में भी लेशमात्र दुख नहीं होता वह सम्पूर्ण पाप व तापों से मुक्त है* कमेटी के अध्यक्ष श्री बी० सी० भट्ट ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया,
इस अवसर पर वरिष्ठ़ भाजपा नेता हेमन्त नरूला, कमेटी के सरक्षक पूर्व चैयरमैन पवन चौहान रविशंकर तिवारी भुवन पाण्डेय दीवान सिंह बिष्ट सुरेन्द्र लोटनी राजकुमार विनोद श्रीवास्तव रंजीत बोरा बौबी सम्बल प्रमाशु श्रीवास्तव राजकुमार सेतिया धन सिंह बिष्ट लक्ष्मण खाती मीना रावत गीता भट्ट हेमन्त पाण्डे दीपू नयाल संजू जोशी नगर पचांयत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह ,पूर्व चैयरमैन कैलाश चन्द्र पन्त,पूर्व चैयरमैन रामबाबू मिश्रा, भुवन पाण्डेय, जीवन कब्ङ्वाल, डा० राजकुमार सेतिया,लक्ष्मण खाती,
रामलीला के निदेशक पान सिंह बिष्ट और राजेंद्र , हारमोनियम वादक श्याम सिहं बिष्ट, तबला वादक शास्त्री नवीन चन्द्र पाण्डेय सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्ण सिंह रजवार ने किया
प्रथम दिवस की लीला में नारद मोह का सुन्दर मंचन किया गया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें