अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ” सेंचुरी महिला क्लब ” का भव्य सांस्कृतिक आयोजन,
+ महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाले रंगारंग कार्यक्रमों से गूंज उठा कम्यूनिटी हॉल
+ सेंचुरी के सीईओ अजय गुप्ता ने महिला मण्डल को दी बधाई, कहा नारी ही संसार का आधार है।
लालकुआं ( नैनीताल ), अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज यहाँ सेंचुरी मिल के महिला क्लब द्वारा एक शानदार एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया , जिसमें बड़ी संख्या में सेंचुरी मिल परिवार की महिलाओं, बच्चों व अधिकारियों ने भागीदारी निभाई । इस मौके पर केक भी काटा गया और सभी के बीच वितरित करते हुए उपस्थित सभी लोगों द्वारा एक दूसरे को बधाइयां समर्पित की गयी।
कई घन्टों तक चले इस सांस्कृतिक आयोजन में मातृ शक्तियों के मोहक, प्रेरक व लगातार रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही और पूरे समय सेंचुरी कम्यूनिटी हॉल गूंजता रहा । गीत, नाटक, नृत्य एवं कॉमेडी आदि सास्कृतिक विधाओं के जरिये कलाकारों द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर सुन्दर, आकर्षक, प्रेरक व जीवन्त संदेश दिये गये। कार्यक्रम आयोजक ” महिला क्लब ” के सदस्यगण एवं उपस्थित दर्शकगण भी थिरकते देखे गये।
आज के इस शानदार एवं भव्य सास्कृतिक आयोजन में सेंचुरी के सीईओ अजय गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि, अपने सम्बोधन में कहा कि इस सुन्दर अवसर पर मिल की महिला क्लब सदस्यों द्वारा इतना भव्य और सफल आयोजन कर महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिला सम्पूर्ण संसार की आधार है। जहां कहीं भी महिलाओं का सम्मान होता है, वहाँ निश्चित ही खुशहाली व समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि महिला-पुरुष परस्पर पूरक हैं, इसी भाव से परिवार, कार्यस्थल, समाज व राष्ट्र में व्यवहार होना चाहिए । परस्पर सम्मान से ही मानवीय मर्यादा एवं गरिमा की रक्षा होगी।
महिला क्लब की पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सीईओ अजय गुप्ता समेत समूचे मिल प्रबन्धक का आभार जताया और उनके सहयोग व समर्थन के लिए सभी उच्चाधिकारियों का धन्यवाद किया।
आज के इस रंगारंग भव्य संस्कृतिक आयोजन में निधि गुप्ता के अलावा वन्दना गुप्ता, मीरा शर्मा अल्पना जी, रश्मि जी, ममता दुबे, चचल जी, कविता जी, शीला जी, ललिता जी, रेनू वर्मा, सरिता सिंह, अंजू थरेजा, जसमीत जी, नमिता शर्मा, पूजा सचदेवा, प्रीति पाठक, राधा गुप्ता व सिमरन जी सहित अनेकों मौजूद रहे
इसके साथ ही कोर कमेटी की ओर से निधि जीं, रेशमा जी , रश्मि जी नम्रता जी , माधुरी गगवाल, प्रतिमा जैन, जयश्री काले, गिरजा जी, हिमांशी जी तथा गौरी जी ने आयोजन की सफलता में शानदार भूमिका निभाई ।
सेंचुरी मिल प्रबन्धक की ओर से सीईओ अजय गुप्ता के साथ ही सीओओ प्रणव शर्मा, सी एफओ महेन्द्र कुमार हरित, वरिष्ठ महाप्रबन्धक नरेश चन्द्रा वरिष्ठ महाप्रबंधक, संजय बाजपेयी, धर्मेन्द्र कुमार, अंकुर अग्रवाल, तुषार पटेल, अरविन्द त्यागी, हेमेन्द्र राठौड़, दीपक कुमार, दीपक शर्मा, आलोक अग्रवाल समेत सैंचुरी परिवार के अनेक सम्भ्रान्त लोग मौजूद रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें