प्रसिद्ध संत राघवेन्द्र दास ने किये माँ अवंतिका के दर्शन ,और कही यह बात

ख़बर शेयर करें

 

लालकुआँ / शनि जयंती के अवसर पर आज श्री हरि परमार्थ आश्रम झुझुनू राजस्थान के प्रसिद्ध संत राघवेंद्र दास( आचार्य राहुल कृष्णन) जी ने माँ अवंतिका मंदिर में पहुंचकर माँ अवंतिका के दर्शन किये यहां पहुंचे प्रसिद्ध संत राघवेंद्र दास जी ने कहा कि माँ अवंतिका का यह दरबार भव्य व मनोहारी है यहां पहुंचना व यहां पहुंचकर माँ अवंतिका के दर्शन करना माँ की परम कृपा का आशीर्वाद है यह स्थान शक्ति का विशेष केन्द्र है

इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित विभिन्न देवी -देवताओं की पूजा अर्चना भी की एवं अवंतिकेश्वर महादेव जी का भी पूजन किया साथ ही शनि देवता के चरणों में भी अपनें आराधना के श्रद्धा पुष्प अर्पित किये
यहां पहुंचने पर मंदिर के आचार्य पंडित चंद्रशेखर जोशी सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती चन्द्रा खाती एवं सभासद धन सिंह सहित अनेक भक्तों ने उनका स्वागत सत्कार किया

Ad