ब्लूमिंग अकैडमी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

ख़बर शेयर करें

 

ब्लूमिंग अकैडमी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन 38 वे राष्ट्रीय खेल शुभंकर मौली के द्वारा किया गया

जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान प्रदर्शनी वर्किंग मॉडल बनाकर के सभी अभिभावकों का मन मोह लिया विद्यालय के कार्यक्रम की शुरुआत शुभंकर मौली ,ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला, स्कूल प्रबंधक चंद्रशेखर बमेठा ,कैलाश पांडे जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया ।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर लालकुंआ विधानसभा में हुआ भव्य कार्यक्रम। मुख्य अतिथि विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

प्रधानाचार्या तनुजा बमेठा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर का स्वागत किया इस मौके पर दीपिका जोशी, पूनम बिष्ट, यमुना नेगी, भावना बाराकोटी,मुन्नीपांडे,नूतन बमेठा,रंजना जोशीपूनम दुमकाहेमा पांडे पीयूष नेगी कैलाश चंद तिवारी पूर्णिमा अंजू पाठक दीपा दुम्का निकिता जोशी .ज्योति शर्मा रेनू गुणवंत उमाशंकर मनौलिया निशा तिवारी उषा बोरा

Ad