विश्व पुस्तक मेला-2025: वेद मित्र शुक्ल कृत हिंदी ग़ज़ल संग्रह ‘दरिया की बातें पत्थर से’ का हुआ लोकार्पण

ख़बर शेयर करें

 

नई दिल्ली, 4 फरवरी 2025: विश्व पुस्तक मेला-2025 में डॉ वेद मित्र शुक्ल कृत हिंदी ग़ज़ल संग्रह ‘दरिया की बातें पत्थर से’ का लोकार्पण हुआ। यह कार्यक्रम भारत मंडपम, नई दिल्ली में सर्वभाषा ट्रस्ट के स्टॉल पर आयोजित किया गया था।

वरिष्ठ साहित्यकार पद्मश्री रामदरश मिश्र के स्नेहिल सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में ग़ज़ल संग्रह के लेखक डॉ वेद मित्र शुक्ल ने अपनी रचनाओं को पाठकों के सामने प्रस्तुत किया। पद्मश्री गुरुवर रामदरश मिश्र  का आशीर्वाद और मार्गदर्शन इस अवसर पर एक बड़ा सम्मान था।
इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण साहित्यकार उपस्थित रहे, जिनमें भारतेंदु मिश्र , ओम निश्चल , प्रो. वेद प्रकाश वत्स, प्रो. स्मिता मिश्र , हरिशंकर राढ़ी , केशव मोहन पांडेय , जयशंकर द्विवेदी , प्रो. हरेराम पाठक , मानस पत्रिका के संपादक आर्यपुत्र दीपक , रविशंकर सिंह, सुशांत सिंह, आकांक्षा, विनय कुमार आदि शामिल रहे।

Ad